The girl made a video call and said- her in-laws are beating her | मुरादाबाद में ऑन कैमरा युवती का सुसाइड -VIDEO: 4 माह पहले लव मैरिज हुई; बोली-मरने के बाद मेरा हश्र इस जिंदगी से तो बेहतर हो होगा – Moradabad News



मुरादाबाद में 4 माह पहले घर वालों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज करने वाली एक युवती ने शनिवार को ऑन कैमरा सुसाइड कर लिया। युवती ने मरने से पहले अपने मोबाइल का कैमरा ऑन किया, जिसमें ये पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है। युवती ने अपनी मौत के लिए अपने पति, ननद और

.

VIDEO में युवती कह रही- मेरी मौत के बाद मेरा क्या हश्र होगा, मुझे नहीं पता… लेकिन इस जिंदगी से बुरा तो हरगिज नहीं होगा। मेरी ननद और पति मुझसे रोज कहते हैं कि तू मर क्यों नहीं जाती।

मरने से ठीक पहले युवती ने अपने पिता को भी वीडियो कॉल करके कहा, ससुराल वाले मुझे पीट रहे हैं, मुझे बचा लो प्लीज।

वीडियो कॉल पर बेटी को रोता देख पिता तुरंत उसकी ससुराल पहुंचा लेकिन तन तक उसकी बेटी की मौत हो चुकी थी। लाश बेटी की ससुराल में उसके घर के आंगन में पड़ी थी। उसे बताया गया कि उसकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जबकि पिता इसे हत्या बता रहा है। मामला मुरादाबाद में भोजपुर के गांव सुंदरनगर पीपलसाना का है।

मुरादाबाद के मोहल्ला सराय गुलजारीमल निवासी सलीम अहमद ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी अमरीन (22 साल) ने चार माह पहले जुनैद पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला सुंदरनगर पीपलसाना के साथ अपनी मर्जी से लव मैरिज की थी। परिजनों का कहना है कि युवती ने जुनैद से उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था।

सलीम ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे अमरीन ने वीडियो कॉल कर बताया कि उसे उसके ससुराल वाले पीट रहे हैं। इस पर परिवार वाले उसकी ससुराल पहुंचे। लेकिन उसके पहले ही आमरीन की मौत हो चुकी थी।

सलीम ने बताया कि वह अपने परिजन समीर, कौशर बेगम, मैसर जहां आदि के साथ पीपलसाना पहुंचे तो देखा कि अमरीन का शव चारपाई पर पड़ा था। ग्रामीणों का कहना था कि युवती ने फंदे पर लटककर जान दी है, ससुराल वालों ने शव फंदे से उतारकर चारपाई पर रखा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि युवती का पति जुनैद एक माह से बंगलुरू में वेल्डिंग का काम कर रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *