The robber bride fled with jewelry worth 18.5 lakhs | साढ़े 18 लाख के गहने लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन: शादी डॉट कॉम पर हुई थी मुलाकात, अब पति से मांग रही 50 लाख, प्यार, शादी और फिर धोखा – Bareilly News



बरेली में एक युवक को शादी के नाम पर ऐसा धोखा मिला कि वह न सिर्फ इमोशनली टूट गया, बल्कि आर्थिक रूप से भी तबाह हो गया। सुभाषनगर के बदायूं रोड निवासी अभय परमार ने जब मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल देखी तो उन्हें रिया सिंह ठाकुर नाम की युवती पसंद आई। बातच

.

शादी के बाद बदला बर्ताव, शुरू हुआ ज़ुल्म

अभय बताते हैं कि शादी के कुछ दिन तो सब ठीक चला, लेकिन जल्द ही रिया का बर्ताव बदलने लगा। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा, हाथापाई, और मानसिक प्रताड़ना आम हो गई थी। अभय को शक हुआ कि रिया की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मगर वो चुप रहे, ताकि रिश्ता बचा रहे।

फरार हुई दुल्हन, साथ ले गई लाखों के जेवर

12 अगस्त की सुबह जब अभय नींद से जागे तो रिया घर में नहीं थी। और न ही अलमारी में रखे साढ़े 18 लाख के जेवर। ये कोई आम झगड़ा नहीं था—रिया पूरी तैयारी से आई थी और अब गहनों के साथ गायब थी।

ससुराल पहुंचा तो मिला पिस्तौल से स्वागत

जब अभय ने रिया के मायके वालों से बात की तो जवाब मिला—रिया हमारे पास है। वो पत्नी को लेने उनके घर नर्मदापुरम पहुंचे, लेकिन वहां एक और जाल बिछा था। उन्हें मामा के घर बुलाया गया, जहां रिया के ममेरे भाई ऋषभ चौहान ने पिस्तौल दिखाकर धमकाया। कहा गया कि अब रिया के साथ अलग रहो, और अपने परिवार से कोई नाता मत रखो।

दुल्हन की नई डिमांड—50 लाख रुपये

अभय ने किसी तरह समझौता कर लिया, लेकिन उसके बाद भी रिया का व्यवहार सुधरने के बजाय और हिंसक होता चला गया। वो आए दिन मारपीट करती, पैसे मांगती और इनकार पर धमकी देती- 50 लाख रुपये दो, वरना झूठे केस में फंसा दूंगी।”

नाजायज रिश्तों का भी आरोप

अभय का दावा है कि रिया का अपने ममेरे भाई ऋषभ से अवैध संबंध है। वो उसी के साथ रहना चाहती है, और इसी साजिश के तहत शादी की गई। एक दिन फ्लैट में अभय को डंडे से मारा गया, सिर पर गंभीर चोट आई और वो बेहोश हो गए। इसके बाद भी उन्हें धमकियां मिलती रहीं।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

बारादरी थाने में अभय की तहरीर पर धोखाधड़ी, मारपीट, धमकी और अवैध वसूली की कोशिश जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

पति की पुकार- मुझे न्याय चाहिए

अभय का कहना है- “मैंने प्यार किया, शादी की, पर बदले में धोखा मिला। मेरी आर्थिक और मानसिक स्थिति बर्बाद हो गई है। मुझे इंसाफ चाहिए और उस लड़की को सज़ा जो शातिर प्लानिंग के साथ मेरी ज़िंदगी तबाह करने आई थी।”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *