A young man died after drowning in a canal | नहर में डूबने से युवक की मौत: कानपुर के भोगनीपुर का रहने वाला था, रिश्तेदारी में आया था – Auraiya News
| औरैयाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

औरैया में नहर में डूबने से युवक की मौत।
कानपुर देहात के भोगनीपुर निवासी 25 वर्षीय अभि की औरैया के दिबियापुर में नहर में डूबने से मौत हो गई। अभि अपनी रिश्तेदारी में गांव केंझरी आया हुआ था।
रविवार शाम को गर्मी के कारण वह नहर में नहाने गया। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया। आसपास के ग्रामीणों ने जब उसे डूबते देखा तो तुरंत बचाने के लिए नहर में कूद गए।

ग्रामीणों ने अभि को नहर से बाहर निकाला और एंबुलेंस से दिबियापुर सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। अभि के पिता का नाम रामकृपाल है। घटना से परिवार में शोक की लहर है।