Women demolished the wall in Azamgarh, video goes viral | आजमगढ़ में महिलाओं ने गिरा दी दीवाल वीडियो वायरल: पुलिस के सामने हुई घटना जमीनी विवाद को लेकर हुआ पूरा मामला जांच में जुटी पुलिस – Azamgarh News
आजमगढ़ में महिलाओं ने गिराई दीवाल।
आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के जीवली गांव में नवनिर्मित दीवार को बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह से बड़ी संख्या में पुलिसकर
.
मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के जीवली गांव में रवि सोनकर, रीना जायसवाल द्वारा बैनामे की जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया गया था। पीड़ित ने बताया कि एसडीएम मार्टिनगंज के निर्देश पर उक्त जमीन का राजस्वकर्मी एवं पुलिस बल की मौजूदगी सीमांकन हुआ है।
दूसरे पक्ष ने लगाया न्यायालय में मामला विचाराधीन होने का आरोप
दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि उक्त जमीन का मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। फर्जी तरीके से जमीन बैनामा कर लिए हैं। विपक्षी को निर्माण होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पांच फीट ऊंची दीवार को गिरा दिया गया।
पीड़ित रवि सोनकर रीना जायसवाल ने स्थानीय थाना बरदह पर जिवली गांव निवासिनी ज्ञानती देवी, गुड़िया, बिंदु, मुन्नी, ऊर्मिला देवी, रामचन्दर चौहान, सुशील चौहान, रामचेत चौहान के विरुद्ध स्थानीय थाने पर तहरीर दी। वही बरदह थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।