Brother disappeared on the day of sister’s wedding in Jhansi, jhansi news, jhansi police, jhansi ssp, jhansi dm, jhansi upp, mauranipur | झांसी में बहन की शादी के दिन गायब हुआ भाई: परिजनों ने गांव के सवर्णों पर लगाया किडनैपिंग का आरोप, पुलिस ने 8 घंटे में ढूंढ निकाला – Jhansi News
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगाकर प्रदर्शन करते राजनीतिक दल के सदस्य
झांसी के मऊरानीपुर में बहन की शादी के दिन ही उसका 15 साल का भाई गायब हो गया। परिजनों ने गांव के ही सवर्णों पर दलित किशोर की मारपीट कर आगवा करने का आरोप लगाया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। लेकिन
.

सड़क पर नारेबाजी करते युवा
मऊरानीपुर के गांव स्यवारी के रहने वाले डालचंद्र पुत्र गंगा प्रसाद से पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को उनकी भतीजी की शादी की रस्में चल रही थीं। इसी दौरान उनका 15 साल का बेटा प्रिंस सुबह 11 बजे रिश्तेदारों के साथ खेत पर नहाने गया था। इसी बीच गांव के ही रहने वाले हक्कन पटेल ने बगीचे में अपनी बकरियां घुसा दीं, जब बेटे ने उन्हें रोका तो हक्कन पटेल ने अपने अन्य साथी वंशल पटेल, लोकेंद्र पटेल, अनूप पटेल, मानवेन्द्र पटेल व अरविंद पटेल को बुलाकर प्रिंस व अन्य रिश्तेदारों को जातिसूचक गालियां देते हुए गले में रस्सी बांधकर पीटा। आरोप है कि हमलावरों ने फायर करते हुए प्रिंस को अगवा कर लिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही प्रिंस की तलाश में जुट गई और 8 घंटे बाद किशोर को बरामद कर लिया।

कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगाए युवा
गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
यहां दलित किशोर के अपहरण की जानकारी मिलने पर कई संगठनों ने हंगमा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। साथ ही लोगों ने जाम लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी और किशोर की बरामदगी को लेकर नारेबाजी भी की थी। काफी देर तक जाम लगे रहने के बाद मौके पर पहुंचीं पुलिस ने कठोर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, तब जाकर भीड़ ने जाम खोला।

घटना को लेकर जानकारी देते सीओ डॉ. अरविंद कुमार
शराब के लिए पानी मांगने पर हुआ था विवाद : पुलिस
मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में छानबीन की तो मामला शराब के लिए पानी मांगने का निकला। इसको लेकर सीओ मऊरानीपुर ने बताया कि गांव में बरात आई थी, इसी दौरान बरातियों ने दूसरे पक्ष से पानी मांगा था। इसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान किशोर गायब हो गया था, जिसे तलाश करने के बाद मेडिकल परीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। सीओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने गलत तथ्य बताकर सड़क पर जाम लगाकर माहौल को खराब करने का प्रयास किया है। इस मामले में भी कार्रवाई की जा रही है।

देर रात मऊरानीपुर थाने की पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
शराब के नशे में पेड़ के नीचे सो रहा था युवक
जिसे किशोर बताकर प्रदर्शनकारी सड़क जाम कर विपक्षी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे, उसे पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान एक व्यक्ति गुम हो गया था, जिसके लिए सर्च अभियान चलाया गया। बताया कि सर्च के दौरान ही उक्त गुम हुआ व्यक्ति गांव में ही एक पेड़ के नीचे सोता हुआ मिला। इसके बाद उसे मेडिकल कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ता
भीम आर्मी और बसपा नेता भी पहुंचे
यहां किशोर के सवर्णों द्वारा अपहरण कर लेने की सूचना जैसे ही भीम आर्मी और बहुजन समाज पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को मिली तो वह किशोर के परिजनों से मिलने पहुंच गए। यहां पुलिस से बात करते हुए उन्होंने कठोर कार्रवाई की मांग भी की। वहीं, एक युवक बीएसपी का पटका डालकर जाम लगाकर नारेबाजी करते युवकों का नेतृत्व करते हुए अपने साथियों से मौके पर पहुंचने की बात कहते हुए भी देखा गया।