Financial help to the families of three people who drowned in Ganga | गंगा में डूबे तीन लोगों के परिवार को आर्थिक मदद: प्रभारी मंत्री ने सौंपे 4-4 लाख रुपए के चेक, हर संभव मदद का आश्वासन – Amethi District News
अखिलेश कुमार सोनी | अमेठी जिला3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अमेठी में गंगा नदी में डूबने से हुई तीन लोगों की मौत के मामले में प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। वे जगदीशपुर के पालपुर गांव पहुंचे। उनके साथ एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह और जिलाधिकारी संजय चौहान भी मौजूद रहे।
घटना 25 मई को रायबरेली के डलमऊ घाट पर हुई। चंद्र कुमार कौशल और बालचंद कौशल नामक दो भाई तथा एक किशोर आर्यंस कौशल अस्थि विसर्जन के दौरान गंगा में डूब गए थे।

प्रभारी मंत्री ने मृतक चंद्र कुमार कौशल की पत्नी विजयलक्ष्मी को सहायता राशि का चेक दिया। इसी तरह मृतक बालचंद कौशल और आर्यंस कौशल के परिजन सीमा को भी चेक प्रदान किए गए। प्रत्येक परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।

मंत्री ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने शासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाई।