It rained at midnight 30 km away from Azamgarh | आजमगढ़ से 30 किलोमीटर दूर हुई आधी रात को बारिश: शहर में सोमवार को छाई रही धूप जिले में नहीं गिरी बारिश की बूंदे – Azamgarh News
आजमगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर हुई आधी रात को बारिश।
आजमगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर गंभीरपुर बाजार में सोमवार की रात लगभग आधे घंटे तक जोरदार बारिश हुई। इस बारिश के कारण जहां देर रात अपने घर जा रहे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। वही नौतपा में हो रही गर्मी से भी आम जनता को थोड़ी राहत
.
ऐसे में जिले के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। जिले में जिस तरह से लगातार दो दिनों से भीषण गर्मी के कारण बिजली कटौती हो रही है। ऐसे में आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अभी तक जिले का तापमान ज्यादा न होने से आम जनता को थोड़ी राहत जरूर है।
दिन भर आती जाती रही बिजली
जिले में पड़ रही भीषण गर्मी और उमड़ से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित होता दिख रहा है। वही गर्मी बढ़ने के बाद जिस तरह से बिजली की कटौती हो रही है। उससे भी लोगों को काफी समस्या हो रही है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में जल्दी आजमगढ़ जिले में भी बारिश के आसार हैं। ऐसे में आम जनमानस को गर्मी से निजात मिलेगी। हालांकि नौतपा को देखते हुए जिला प्रशासन ने दोपहर में जरूरी न होने पर घरों से बाहर न निकलने की अपील भी की है। जिस जिले की जनता को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।