Member of Pankhiya gang arrested in Aligarh | अलीगढ़ में पंखिया गैंग का सदस्य गिरफ्तार: हाईवे के किनारे के गांवों को बनाते हैं निशाना, नंगे पैर घर में घुसकर चोरी करता है गैंग – Aligarh News
पुलिस ने पंखिया गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
हाईवे और सड़क किनारे के गांवों में चोरी और लूट करने वाले पंखिया गैंग के सदस्य को अलीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इगलास थाना पुलिस और क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को इगलास से ही गिरफ्तार किया है।
.
संदिग्ध होने पर पुलिस ने आरोपी की गाड़ी रोकी थी, जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी चोरी का वाहन इस्तेमाल कर रहा था और इस वाहन से कई घटनाओं को भी अंजाम दिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई घटनाएं कबूली हैं। अलीगढ़ के साथ एक दर्जन जिलों में आरोपियों ने घटनाएं की है। पुलिस आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
विभिन्न घटनाओं में चोरी हुए जेवर मिले
पुलिस ने मूल रूप से बदायूं के रहने वाले फिरोज अहमद पुत्र सादिक अली निवासी गांव भसुंदरा थाना उसैहत को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस को सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल की जाने वाली कार भी बरामद हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि उसने अपने गैंग के अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना इगलास क्षेत्र में हाईवे के किनारे स्थित गांव लालगढ़ी, नाया, तूरी की मढ़ी, पिथैर भगत, दिसवार आदि स्थानों पर चोरियां की थी। इसके अलावा अन्य जनपदों में भी उन्होंने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
चोरी करके अपने गांव को लौट जाते थे आरोपी
पुलिस के अनुसार यह गैंग अंतर्राज्जीय है। इन्होंने कई जिलों और राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पूछताछ में पता चला है कि गैंग के सभी सदस्य अपराधी किस्म के हैं और मूल रूप से बदायू, शाहजहांपुर, बरेली में रहते हैं। यह गैंग बनाकर हाईवे के किनारे के गावों को चोरी करते है।
आरोपी पहले हाईवे के किनारे वाले गांवों में मकानों की रेकी करते थे। इसके बाद कार से वहां पहुंचते थे और कार को नजदीक के ढ़ाबे या होटल में खड़ी कर देते थे। गैंग के सदस्य चार पहिया वाहन से नंगे पैर होकर चोरी के लिए निकलते है। चोरी करने के बाद कार चालक को बुलाते थे और फिर मौके से फरार हो जाते थे। चोरी के बाद आरोपी सीधे अपने गांव जाते थे।
अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी
सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि यह गैंग कई जनपदों और राज्यों में भी चोरियां कर चुका है। पूछताछ के आधार पर गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई हैं। आरोपी के खिलाफ अलीगढ़ जनपद में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। अन्य जनपदों में संपर्क करके आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। जल्दी ही गैंग के अन्य सदस्य भी पुलिस की हिरासत में होंगे।