8 year old child died due to drowning in the river | नदी में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत: दोस्तों के साथ नहाने गया था, परिजनों ने नदी से निकाला – Auraiya News
औरैया2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शव के पास रोते परिजन।
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर में एक 8 वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे दीपांशु, जो कक्षा-2 का छात्र था, गांव के अन्य बच्चों के साथ नदी में नहाने गया। नहाते समय वह अचानक नदी में डूब गया। साथ गए बच्चों ने तुरंत उसके परिजनों को सूचित किया।
डॉक्टरों ने बच्चे को मृत बता दिया
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दीपांशु को नदी से निकाला। उसे तत्काल औरैया के 50 शैया अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है। दीपांशु के पिता का नाम राकेश कुमार है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।