A middle aged man died and one injured under suspicious circumstances in Azamgarh | आजमगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत एक घायल: स्थानीय लोगों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी थाने की पुलिस – Azamgarh News



आजमगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत।

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति की डेड बॉडी हाइवे पुलिया के नीचे पाई गई। इसके साथ ही घटना से कुछ ही दूरी पर एक घायल युवक भी मिला। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाने की पुलिस मामले की छानबी

.

मृतक की पहचान अच्छेलाल (48), पुत्र रामाश्रेय निवासी ग्राम तरउधी, थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ति बृजेश कुमार (31) उसी गांव का निवासी है। गंभीर अवस्था में बृजेश को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकी मोड़ ले जाया गया। जहां से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

घटनास्थल से एक हीरो होंडा एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (नंबर यूपी 50 एम 1385) बरामद हुई है। घटना की स्थिति देख जहां स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस इस मामले को दुर्घटना बता रही है।

जौनपुर डॉक्टर के पास जाते समय हुई घटना

इस बारे में परिजनों ने बताया कि अच्छेलाल और बृजेश गौराबादशाहपुर (जौनपुर) में डॉक्टर को दिखाने दवा लेने जा रहे थे। इससे पहले भी दोनों दवा लेने जा चुके थे। और इस बार पांच दिन बाद पुनः चिकित्सकीय परामर्श के लिए निकले थे। रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में यह घटना हो गई।

बरदह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल युवक के बयान और चिकित्सकीय स्थिति के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। वहीं इस मामले में परिजनों ने इस मामले में बरदह थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *