Fear of bird flu in Unnao | उन्नाव में बर्ड फ्लू की आशंका: 7 पोल्ट्री फार्मों में 70 हजार मुर्गियों की निगरानी, सैंपल जांच जारी – Unnao News


जितेन्द्र मिश्रा | उन्नावकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

उन्नाव जिले में बर्ड फ्लू की आशंका के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिंह के नेतृत्व में जिले के सात प्रमुख पोल्ट्री फार्मों पर विशेष निगरानी शुरू कर दी गई है।

इन फार्मों में 10 हजार से 70 हजार तक मुर्गियां हैं। नूर पोल्ट्री फार्म, आरिश एग्रो फार्म, अमन पोल्ट्री फार्म, मैक फार्म्स, एग्रीकाप पोल्ट्री फार्म, एस. एंड ए. फेश फार्म और आलिया पोल्ट्री फार्म को निगरानी में लिया गया है।

प्रशासन ने सभी फार्मों पर पशु चिकित्सक और सहायक स्टाफ तैनात किए हैं। ये कर्मचारी फार्मों की सफाई और जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करवा रहे हैं।

डॉ. महावीर सिंह ने फार्म मालिकों को निर्देश दिए हैं कि अगर 4 से 6 या अधिक पक्षी अचानक बीमार होते हैं, तो तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें। संदिग्ध पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *