Finance company employee behaved indecently Customer abused not paying the installment | फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने किया अभद्र व्यवहार: किस्त जमा न करने पर ग्राहक को दी गालियां, SSP से शिकायत – Saharanpur News


सहारनपुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

सहारनपुर के गांव सरकड़ी शेख में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के निवासी गोविंद कुमार ने एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट फाइनेंस कंपनी से 17 महीने पहले 2 लाख रुपये का लोन लिया था।

लोन की मासिक किस्त हर माह 4 तारीख को जमा होती थी, जिसके लिए 30 तारीख तक का समय निर्धारित था। इस माह गोविंद किस्त समय पर जमा नहीं कर पाए। इस पर कंपनी के एक कर्मचारी ने फोन कर उनसे अभद्र भाषा में बात की। कर्मचारी ने मां-बहन की गालियां देते हुए कहा कि अगर पैसे लौटाने की औकात नहीं है तो लोन क्यों लिया।

इस घटना से गोविंद मानसिक रूप से परेशान हैं और उनकी तबीयत भी खराब हो गई है। उन्होंने इसे अपने सम्मान पर चोट बताया है।

भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सचिन देव ने पीड़ित के साथ एसएसपी कार्यालय जाकर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो भीम आर्मी आंदोलन करेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *