Major Verdict in Udaipur Drugs Racket High-Profile Accused


Last Updated:

भारत में कई स्थानों पर ड्रग रैकेट के केस तेजी से फैल रहे हैं. इसी को लेकर पुलिस की टीम लगातार एक्टिव है. उदयपुर में पुलिस ने ड्रग रैकेट के एक बड़े गिरोह पर शिकंजा चलाया है.

एजुकेटेड ड्रग रैकेट गिरोह को मिली सजा, 7 आरोपी अब 20 साल काटेंगे जेल

ड्रग्स 

हाइलाइट्स

  • उदयपुर ड्रग्स रैकेट में 7 आरोपी दोषी करार
  • रवि, निर्मल, गुंजन दूदानी को 20 साल की सजा
  • मुख्य साजिशकर्ता सुभाष दूदानी की पहले ही मौत

उदयपुर:- उदयपुर शहर के कलड़वास इंडस्ट्रियल एरिया में नवंबर 2016 में पकड़े गए अब तक के सबसे बड़े एमडी ड्रग्स रैकेट मामले में एनडीपीएस मामलों की विशेष अदालत ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया. विशेष अदालत एडीजे-1 के न्यायाधीश मनीष वैष्णव ने इस हाई प्रोफाइल केस में सात आरोपियों को दोषी मानते हुए कड़ी सजा सुनाई.

अदालत ने रवि दूदानी, निर्मल दूदानी, गुंजन दूदानी, परमेश्वर व्यास, अनिल मलकानी और सजय आर पटेल को 20-20 साल के कठोर कारावास और 2-2 लाख रुपए के आर्थिक दंड की सजा सुनाई, जबकि आरोपी अतुल म्हात्रे को 10 साल के कठोर कारावास और 1 लाख रुपए के दंड से दंडित किया गया. मामले के मुख्य साजिशकर्ता सुभाष दूदानी की पहले ही मौत हो चुकी है.

अब तक की सबसे बड़ी जब्ती
विशिष्ठ लोक अभियोजक प्रवीण खंडेलवाल, राजेश वसीटा और एसपी शर्मा ने इस केस की पैरवी की. अभियोजन पक्ष ने अदालत में 50 गवाह, 1500 आर्टिकल्स और 1000 से अधिक दस्तावेज पेश किए. नवंबर 2016 में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने कलड़वास स्थित फैक्ट्री पर छापा मारकर 23.5 मैट्रिक टन (23500 किलो) मैथाक्वालोन टेबलेट्स (एमडी ड्रग्स) जब्त की थी, जो अब तक की सबसे बड़ी जब्ती थी.

ये भी पढ़ें:- दादा की गद्दी को पोता दे रहा नई उड़ान, हाथ की इस कारीगरी को दिया नायाब रूप, अब कई जिलों से आती है डिमांड

व्हाइट कॉलर थे आरोपी
जांच में सामने आया कि यह रैकेट अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैला हुआ था. एक खेप इंडोनेशिया भेजी जा चुकी थी और दूसरी की तैयारी थी, तभी मुखबिर की सूचना पर DRI ने बड़ी कार्रवाई की. इस केस की खास बात यह रही कि आरोपी सभी व्हाइट कॉलर थे. सुभाष दूदानी उस समय बॉलीवुड में प्रोड्यूसर था, वहीं एक आरोपी चार्टर्ड अकाउंटेंट और दूसरा इंजीनियर निकला.

सोसायटी में प्रतिष्ठित माने जाने वाले ये लोग पर्दे के पीछे ड्रग्स रैकेट का संचालन कर रहे थे. सुभाष ने इस गोरखधंधे में अपने बेटे गुंजन, भाई रवि और भतीजे निर्मल को भी शामिल कर लिया था. यह फैसला NDPS कानून के तहत उदयपुर में अब तक का सबसे बड़ा और सख्त निर्णय माना जा रहा है, जिसने पूरे सिस्टम को चौंका दिया है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homerajasthan

एजुकेटेड ड्रग रैकेट गिरोह को मिली सजा, 7 आरोपी अब 20 साल काटेंगे जेल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *