Relative youth accused of rape in Mainpuri | मैनपुरी में रिश्तेदार युवक पर दुष्कर्म का आरोप: पीड़िता की मां ने एसपी से लगाई गुहार, थाने में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई – Mainpuri News
मैनपुरी4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी में आई एक युवती नें रिश्तेदार पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर एसपी को शिकायती पत्र दिया है। फर्रुखाबाद की रहने वाली युवती अपनी बुआ के घर आई थी। पीड़िता की मां ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंप कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घटना उस समय हुई जब युवती घर में अकेली थी। रिश्तेदार युवक ने मौका देखकर उसे कमरे में बंद कर दिया। युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई।
पीड़िता की मां को जब घटना की जानकारी मिली तो वह तुरंत बेटी के पास पहुंचीं। उन्होंने बिछवां थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। मां का आरोप है कि थाने में उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्हें कई बार थाने के चक्कर लगाने पड़े।
आरोपी अभी भी खुले में घूम रहा है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।