Water arrangements for street dogs in Ghaziabad | गाजियाबाद में स्ट्रीट डॉग्स के लिए पानी का इंतजाम: अनु रोजाना जमीन खोदकर रखती हैं बर्तन, ताकि गर्मी में जानवरों को मिले ठंडा पानी – Ghaziabad News
गाजियाबाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गाजियाबाद में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। ऐसे में स्ट्रीट डॉग्स के लिए पानी की व्यवस्था करने में अनु नाम की महिला जुटी हुई हैं। वह अपनी टीम के साथ उन इलाकों में जाती हैं, जहां स्ट्रीट डॉग्स ज्यादा संख्या में रहते हैं।
अनु अपने साथ जमीन खोदने के औजार और पानी भरने के बर्तन लेकर चलती हैं। वह जहां भी स्ट्रीट डॉग्स देखती हैं, वहां जमीन खोदकर बर्तन लगाती हैं। इससे पानी ठंडा रहता है। जहां जमीन खोदना संभव नहीं होता, वहां सीधे बर्तन रखकर पानी भर देती हैं।
वह रोज सुबह-शाम बर्तनों की सफाई करती हैं। फिर उनमें ताजा पानी भरती हैं। स्ट्रीट डॉग्स अनु को देखते ही उनसे चिपक जाते हैं। कुत्ते इस पानी को पीने के साथ-साथ गर्मी से राहत पाने के लिए इसमें लेटते भी हैं।
अनु का कहना है कि वह हर गर्मी के मौसम में यह काम करती हैं। जब तक तापमान ज्यादा रहेगा और बारिश से प्राकृतिक जल स्रोत नहीं भर जाते, तब तक वह इसी तरह स्ट्रीट डॉग्स के लिए पानी की व्यवस्था करती रहेंगी।