Newly married woman absconded with brother’s wedding jewellery | नवविवाहिता भाई की शादी के जेवर लेकर फरार: प्रेमी संग भागी महिला, 68 हजार रुपये भी ले गई; भाई ने पुलिस में दी शिकायत – Deoria News
अनुग्रह नारायण शाही | देवरिया2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ भाई की शादी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई।
घटना की जानकारी के अनुसार, महिला की शादी अप्रैल में बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। उसके भाई की शादी मई के अंत में होनी थी। भाई ने उसे शादी से एक दिन पहले ससुराल से बुलाया था।
शादी की रस्में पूरी होने के पांच दिन बाद भोर में महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। वह लार क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले अपने प्रेमी के साथ भागी। साथ में भाई की शादी का सारा जेवरात और घर में रखे 68 हजार रुपये भी ले गई।
पुलिस को दी गई शिकायत में भाई ने बताया कि प्रेमी का गांव में एक रिश्तेदार रहता है। वह उसी के घर आता-जाता था। इसी दौरान दोनों में मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई और नजदीकियां बढ़ गईं। परिवार के विरोध के बाद महिला की शादी कर दी गई थी।
सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।