Married woman dies under suspicious circumstances | संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत: अलीगढ़ में पिता ने लगाया बेटी की दहेज हत्या का आरोप, 2 साल पहले हुई थी शादी – Aligarh News


विवाहिता की मौत की सूचना मिलने पर एएसपी मयंक पाठक भी तत्काल मौके पर पहुंचे।

अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के भुजपुरा इलाके में शनिवार देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में मिला। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी मयंक पाठक व क्षेत्रिय पुलिस मौके पर पहुंच गई।

.

वहीं मृतका के मायके के लोग भी मौके पर आ गए और रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया। मृतका के पिता ने दामाद और बेटी के ससुराल जनों के ऊपर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि आरोपी उनकी बेटी से दहेज की मांग कर रहे थे और लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। अब आरोपियों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी।

मृतक मोनिका की दो साल पहले शादी हुई थी।

मृतक मोनिका की दो साल पहले शादी हुई थी।

दो साल पहले हुई थी शादी

भुजपुरा निवासी अनिल पाठक ने बताया कि उन्होंने लगभग 2 साल पहले अपनी बेटी मोनिका की शादी इलाके में ही रहने वाले कृ़ष्णा शर्मा के साथ हुआ था। पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करते थे।

सास आए दिन ताना देती रहती थी कि वह गरीब परिवार से है और अपने साथ कुछ नहीं लाई। ताना देने के साथ ही मारपीट और मानसिक यातनाएं भी दी जाती थी। अब आरोपियों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या की गई है।

महिला का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा हुआ था।

महिला का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा हुआ था।

दोपहर में भी हुआ था विवाद

पीड़ित पिता ने बताया कि वह शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे खाना खाने के लिए घर आया था। उस समय उनकी बेटी का फोन आया था और वह अपनी मां से बता रही थी कि ससुराल के लोग उसे परेशान कर रहे हैं। घर में विवाद भी हुआ है।

लेकिन उन्हें लगा कि मामूली कहासुनी हुई होगी। ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी को समझाया कि वह अपने परिवार के साथ मिल जुलकर रहे और छोटी मोटी परेशानी का हल आपस में मिलकर निकाले। लेकिन उन्हें ऐसा नहीं पता था कि आरोपी उनकी बेटी की हत्या कर देंगे।

फारेंसिक टीम ने भी जुटाए मौके से साक्ष्य

महिला की आत्महत्या की सूचना पर एएसपी मयंक पाठक, कोतवाली पुलिस के साथ फारेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। वहीं पीड़ित परिवार से तहरीर ली जा रही है, जिससे आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा सके।

आरोपी पति हिरासत में, हो रही पूछताछ

एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि 112 के माध्यम से महिला की मौत की सूचना मिली थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *