Agra police arrested 1159 people in 3 days | आगरा पुलिस ने 3 दिन में पकडे़ 1159 लोग: खुले में शराब पीने वालों पर एक्शन, 963 वाहनों के चालान – Agra News


आगरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। तीन दिन में सिटी जोन में 1159 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर की अपील के बाद डायल 112 पर लोग शराब पीने वालों की लगातार शिकायत कर रहे हैं।

.

संजय प्लेस में चेकिंग करते एसीपी विनायक भोसले।

संजय प्लेस में चेकिंग करते एसीपी विनायक भोसले।

आगरा पुलिस ने शहर में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। रात को थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मी शराब के ठेके और मॉडल शॉप के बाहर शराब पीने वालों को पकड़ रही है। अभियान के पहले दिन शहर में 405, दूसरे दिन 389 और तीसरे दिन 365 लोगों को शराब पीते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा कार में बैठकर शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने तीन दिन में 963 वाहनों के चालान किए, जबकि 64 वाहनों को सीज किया गया है।

सभी को थानों में दिलाई गई शपथ खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है। इसके अलावा सभी को थानों में भविष्य में खुले में शराब न पीने की शपथ भी दिलाई गई। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि अभियान लगातार चलता रहेगा।

लगातार पहुंच रही शिकायत पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अभियान में सहयोग की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि खुले में शराब पीने वालों की सूचना 112 पर दें। पुलिस कमिश्नर की अपील के बाद लोग 112 पर कॉल कर शराब पीने वालों की शिकायत कर रहे हैं। पुलिस के अभियान का असर भी दिखाई दे रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *