Panic due bus accident in Lucknow Gautampalli Bus Accident near 1090 to CM House | लखनऊ में बस हादसे से दहशत: 1090 और मुख्यमंत्री आवास के बीच बस डिवाइडर से टकराई, दर्जन भर यात्री सवार – Lucknow News
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। थाना गौतमपल्ली क्षेत्र में गोंडा डिपो की एक रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बस 1090 चौराहा और मुख्यमंत्री आवास के बीच से गुजर रही थी।
.
जानकारी के मुताबिक, बस की कमानी टूटने से संतुलन बिगड़ा और सीधा डिवाइडर से जा टकराई। बस में एक दर्जन से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से कई को चोटें आई हैं। हालांकि, किसी की जान को खतरा नहीं है। यह हादसा रात करीब 2:30 बजे का बताया जा रहा है।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने बस को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
बस की तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस की सस्पेंशन कमानी टूट गई थी, जिससे ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।
थाना गौतमपल्ली ने शुरू की जांच जारी
गौतमपल्ली पुलिस ने बस को लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे की सही वजह पता करने के लिए तकनीकी टीम को भी बुलाया गया है।