A laborer committed suicide by hanging himself in Azamgarh | आजमगढ़ में फंदे से लटककर मजदूर ने दी जान: पत्नी की मौत के बाद जेल जा चुका था मृतक जेल से आने के बाद बिगड़ा मानसिक संतुलन – Azamgarh News
आजमगढ़ में फंदे से लटक कर मजदूर ने दी जान।
आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदपट्टी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर ने फंदे से लटक कर जान दे दी। मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में मातम पसर गया। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी
.
मजदूरी करके जीवन यापन करता था मृतक
आजमगढ़ जिले के रोना पार्क थाना क्षेत्र के चंद पट्टी के रहने वाले मजदूरी का काम करने वाले रविंद्र कुमार 49 पुत्र शिवजोर मैं अपने घर के पीछे पेड़ पर फंदे से लटक कर जान दे दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पर्जरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को फंदे से उतर कर जांच के लिए अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मिटक के भाई नागेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के तीन बच्चे हैं और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था।
मृतक रविंद्र की पत्नी की 15 वर्ष पहले मौत हो चुकी थी और अपनी पत्नी की मौत के मामले में जेल भी जा चुका था और हाल ही में जेल से छुटकारा आया था। जेल से आने के बाद से लगातार मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकेगा।