Route diversion for Muharram procession in old Lucknow | पुराने लखनऊ में मुहर्रम के जुलूस पर रूट डायवर्जन: आज शाम सात बजे से जुलूस समाप्त होने तक लागू रहेगा – Lucknow News



लखनऊ में पहली मुहर्रम के जुलूस के चलते आज सात बजे से पुराने लखनऊ में रूट डायवर्जन किया गया है। जुलूस बड़ा इमामबाड़ा से शुरू होकर रूमीगेट, घंटाघर, शीशमहल, सतखंडा तिराहा, रईस मंजिल, छोटा इमामबाड़ा होते हुए निकलेगा। यातायात पुलिस के मुताबिक इसके चलते पु

.

इन रास्तों पर नहीं जा सकेंगे वाहन

  • सीतापुर रोड की ओर से आने वाला यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल होते हुए बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगें, बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरबिंज से आठ नंबर चौराहा , आईटी चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
  • हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के यातायात कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं जा सकेंगे बल्कि चौक, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर जा सकेंगे।
  • कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले यातायात पक्कापुल की ओर नहीं जा जा सकेगा। यह यातायात डालीगंज पुल से इक्का टांगा नदवा बन्धा से बाये आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए जा सकेगा।
  • कैसरबाग से हरदोई रोड को जाने वाले यातायात पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात शाहमीना तिराहे से बांये मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर होकर जा सकेगा।
  • हुसैनाबाद की ओर से आने वाला यातायात हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर नहीं जा सकेगा। इधर जाने वाले वाहन हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होकर जा सकेंगे।
  • कोई भी वहान तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद को नहीं जा सकेंगा ।
  • चौक चौराहा से खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज होकर सामान्य यातायात नींबू पार्क तिराहा (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जाएगा। यह यातायात चौक चौराहा से मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर मेडिकल कालेज चौराहा या कोनेश्वर होते हुए जाएगा।
  • नीबू पार्क फ्लाई ओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेगा। इधर जाने वाले वाहन चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चैराहा होकर जा सकेंगे ।
  • मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई वाहन नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जाएगा। यह वाहन मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक कोनेश्वर होकर जा सकेंगे ।
  • शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होकर बडे इमामबाडे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा, मेडिकल क्रास(चरक) चौराहा, चौक, कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होते हुए जाएगा।
  • नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) से किसी प्रकार का यातायात बड़ा इमामबाड़ा या घंटाघर, छोटे इमामबाड़े को नहीं जाएगा। यह यातायात मेडिकल क्रासं (चरक) चौराहा या बन्धा रोड नया पक्का पुल होकर जाएगा।
  • ग्रीन कॉरिडोर से आने वाले वाहन नीबू पार्क चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात टीले वाली मस्जिद या नया पक्का पुल पारकर खदरा की ओर से होते हुए जा सकेंगे ।
  • नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल/बाजार खाला होकर जाएगा।
  • मेडिकल क्रास (चरक) चौराहे सामान्य यातायात नक्खास तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट) या फूलमण्डी, नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, रकाबगंज पुल या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर जाएगा।
  • कुडिया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर यातायात नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बन्धा रोड या नया पक्का पुल होते हुए जा सकेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *