Preparation meeting for religious tours held in Ghazipur | गाजीपुर में धार्मिक यात्राओं की तैयारी बैठक: दो अधिकारियों की अनुपस्थिति पर डीएम सख्त, वेतन रोका – Ghazipur News
कृपा कृष्ण ‘केके’ | गाजीपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गाजीपुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जगरनाथ यात्रा, मोहर्रम और श्रावण माह में कावड़ यात्रा की तैयारियों पर चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और विद्युत विभाग के जमानियां व जखनियां के अधिशासी अभियंता अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने इन अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी को यात्रा मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कावड़ियों की सुरक्षा के लिए मार्ग पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। धार्मिक स्थलों पर हथियार और शक्ति प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सभी गतिविधियों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। फायर सर्विस को एलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।
पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट न करने की चेतावनी दी। कावड़ यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि यात्रा सुरक्षित संपन्न हो सके।