Big gathering in Lucknow on Doctors Day | डॉक्टर्स डे पर लखनऊ में बड़ा जमावड़ा: केजीएमयू की कुलपति समेत 100 से अधिक चिकित्सकों का सम्मान, छात्रों ने रक्तदान किया – Lucknow News


लखनऊ1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के आईएमए भवन में डॉक्टर्स डे का विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम डॉ. बी.सी राय की स्मृति में आयोजित किया गया। केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद मुख्य अतिथि रहीं।

कार्यक्रम में पूर्व आईएमए यूपी स्टेट अध्यक्ष डॉ. बी.एन गुप्ता और लखनऊ के सीएमओ डॉ. एन.बी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. बी.सी राय के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।

लखनऊ के आईएमए भवन में डॉक्टर्स डे का विशेष आयोजन किया गया।

लखनऊ के आईएमए भवन में डॉक्टर्स डे का विशेष आयोजन किया गया।

100 से अधिक चिकित्सकों को सम्मानित किया गया

डॉ. सोनिया नित्यानंद ने डॉक्टरों के पेशे को मानवीय सेवा का सर्वोच्च रूप बताया। डॉ. बी.एन गुप्ता और डॉ. एन.बी सिंह ने इस दिन को चिकित्सकों के प्रति समाज के सम्मान का प्रतीक बताया।आईएमए अध्यक्ष डॉ. सरिता सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने युवाओं को डॉ. बी.सी. राय के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी। इस मौके पर 100 से अधिक प्रमुख चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

एमएसएन के छात्रों ने 40 यूनिट रक्तदान कर समाज को प्रेरणादायक संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गुरमीत सिंह ने किया। सचिव डॉ. संजय सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।कार्यक्रम में डॉ. बी.एन गुप्ता, डॉ. सुरेश तलवार, डॉ. मनीष टंडन, डॉ. संजय सक्सेना और डॉ. सरिता सिंह समेत कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे। यह आयोजन स्वास्थ्य सेवा में डॉक्टरों के योगदान को रेखांकित करने का अवसर बना।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *