Commissioner and DIG targeted Mathura, 1000 participants will participate | प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप: मथुरा में कमिश्नर और DIG ने लगाया निशाना,1000 प्रतिभागी करेंगे शिरकत – Mathura News
चैंपियनशिप में पहुंचे DIG शैलेश पांडे ने निशाना लगाया
मथुरा में प्री यू पी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। मथुरा के BSA कॉलेज में राइफल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस चैंपियनशिप में 1000 निशानेबाज प्रतिभाग करेंगे। 1 जुलाई से 4 जुलाई तक चलने वाली इस चैम्पियनशिप का मंगलवार की देर शाम कमिश
.
पहली बार मथुरा में हो रहा आयोजन
मथुरा में मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने म पहली बार आयोजित प्री यू पी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में पुलिस उपमहानिरीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार उपस्थित रहे। जिला राइफल एसोसिएशन मथुरा के तत्वाधान में आयोजित 27वीं यू पी प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को दृढ़ता से दक्षता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए। निरंतर अभ्यास ही हमारी दक्षता बढ़ाता है और निरंतरता से ही लक्ष्य आसान होते हैं। इस चैंपियनशिप का शुभारंभ करने पहुंचे अधिकारी भी निशाना लगाते नजर आए।

प्री शूटिंग चैंपियनशिप का फीता काटकर शुभारंभ करते अधिकारी
खिलाड़ियों की सुविधा का रखा जाएगा ध्यान
अति विशिष्ट अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निशानेबाजी के खेल में अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण ही खिलाड़ी को लक्ष्य भेदने में मार्ग प्रशस्त करता है।जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि मथुरा में पहली बार निशानेबाजी की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता हो रही है, जिसके आयोजन में हम खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था का ध्यान रखेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते DM चंद्र प्रकाश सिंह
खिलाड़ियों को मिले शस्त्र लाइसेंस
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास में सहायक है तथा अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेलों के प्रति भी जागरूक रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा आत्मविश्वास व टीम भावना का विकास होता है। खेलों से स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान होता है। यू पी स्टेट राइफल एसोसिएशन के महासचिव जी एस सिंह ने खिलाड़ियों के शस्त्र लाइसेंस में प्रशासन द्वारा उचित सहयोग करने की मांग की गई।

चैंपियनशिप में निशाना साधते कमिश्नर आगरा शैलेन्द्र कुमार सिंह
अतिथियों का किया स्वागत
कार्यक्रम आयोजक राकेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट एवं शूटिंग कोच मनीष चौधरी ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा, नगर निगम से सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी, डिप्टी कलेक्टर ऊषा सिंह, शूटिंग कोच विक्रांत सिंह तोमर, सादिक अनीश, वेदप्रकाश शर्मा, विकास तोमर, कैप्टन फरीदुद्दीन,विजय चंदेल, डा हिमानी सिंह, अनिल कुमार पाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शूटिंग कोच मुकेश चौधरी ने किया।