Head-on collision between truck and eco car | ट्रक और इको कार की आमने-सामने टक्कर: चालक की मौके पर मौत, ट्रक ड्राइवर फरार, कार के उड़े परखच्चे – Bareilly News


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उड़ गए परखच्चे

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के हाफिजगंज इलाके में गंगाशील महाविद्यालय के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने इको कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक मौके

.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उड़ गए परखच्चे

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उड़ गए परखच्चे

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उड़ गए परखच्चे

मृतक की पहचान पीलीभीत के गांव गंगापुर कुआरा निवासी 25 वर्षीय नवल किशोर के रूप में हुई है। वह किसी काम से बरेली आ रहे थे। जैसे ही वह गंगाशील महाविद्यालय के पास पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने उनकी इको कार को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि इको कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि इको कार में कोई अन्य सवारी नहीं बैठी थी, केवल चालक ही मौजूद था। वरना हादसे में और भी जानें जा सकती थीं।

पुलिस ने शव निकालकर भेजा पोस्टमार्टम को

हादसे की सूचना पर हाफिजगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान मौके पर मिले आधार कार्ड से की गई। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *