Lucknow – ITI Admission Counselling List Released – take admission till 8th July, help desk number released | ITI संस्थानों में पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट जारी: 8 जुलाई तक लेना होगा दाखिला, ऑनलाइन जमा करनी होगी फीस – Lucknow News



ITI संस्थानों में दाखिले के लिए पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी।

यूपी के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में दाखिले के लिए पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को एसएमएस से सूचना जारी कर दी गई है।

.

यूपी के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में सत्र 2025 (6 महीने) और सत्र 2025-26 (एक वर्षीय) और सत्र 2025-27 (दो वर्षीय) पाठ्यक्रमों के लिए पहले राउंड काउंसिलिंग का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

युवाओं को स्किल

मंत्री कपिल अग्रवाल ने बताया कि पहले राउंड के लिए प्रवेश लेने की अवधि 2 से 8 जुलाई तक (अवकाश सहित) निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी अपने चयन की स्थिति की जानकारी http://www.scvtup.in अथवा http://www.upvesd.gov.in/dte वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद तकनीकी शिक्षा को अधिकाधिक युवाओं तक पहुंचाना और उन्हें कौशलयुक्त बनाकर रोजगार के अवसरों से जोड़ना है।

विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा अभिषेक सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट पर पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर बुलावा पत्र प्राप्त कर सकते हैं। चयन की स्थिति में बुलावा पत्र प्रदर्शित होगा, जिसे डाउनलोड कर संस्थान में प्रवेश लिया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा भी सूचना दी जा रही है। चयन न होने की स्थिति में अभ्यर्थी को उसकी रैंक दिखाई जाएगी और वह अगले चरण की प्रतीक्षा कर सकेगा।

लाना होगा ये डॉक्यूमेंट

चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश के समय बुलावा पत्र की प्रति, समस्त मूल प्रमाण-पत्र, उनकी एक-एक सत्यापित प्रति, आवेदन पत्र की प्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित आईटीआई संस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बुलावा पत्र में अंकित जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थियों को FREEZE (स्थिर) या FLOAT (विकल्प खुला रखने) में से एक विकल्प का चयन कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी, ताकि आगे की अपग्रेडेशन प्रक्रिया में भी भाग ले सकें।

बनाई गई हेल्प डेस्क

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प डेस्क 0522-4150500, 7897992063, 0522-2336115, व्हाट्सएप 9628372929, अथवा ईमेल help@admissionscvtup.in के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *