Protest against hike in electricity rates in Etah | एटा में बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध: किसान यूनियन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- महंगाई से पहले से परेशान हैं किसान – Etah News


नंदकुमार| एटाकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय किसान यूनियन हलधर के सैकड़ों किसानों ने एटा में बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी का विरोध किया। किसानों ने धरना स्थल पर एकत्रित होकर जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष आरिफ कुरैशी के नेतृत्व में किसानों ने नारेबाजी की।

उन्होंने कहा कि महंगाई से पहले ही किसान परेशान हैं। बिजली दरों में बढ़ोतरी से उनकी परेशानी और बढ़ जाएगी। भारतीय किसान यूनियन हलधर के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर राघव ने बताया कि उन्हें समाचार पत्रों से बिजली दरों में बढ़ोतरी की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि यह फैसला किसानों की चिंता बढ़ा रहा है।

किसान पहले से ही महंगाई से जूझ रहे हैं। किसान नेताओं ने उत्पीड़न का विरोध किया। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में मुस्तफा, जयप्रकाश यादव, जफर, अनिल, केतन और मुवीन अहमद सहित सैकड़ों किसान शामिल थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *