Approval for fourth line on Lucknow-Gorakhpur rail route, Lucknow, Uttar Pradesh | लखनऊ-गोरखपुर रेल रूट पर चौथी लाइन को मिली मंजूरी: बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार,डेढ़ लाख यात्रियों को मिलेगा फायदा – Lucknow News



लखनऊ-गोरखपुर रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। इस व्यस्त रूट पर ट्रेनों की रफ्तार और संचालन क्षमता बढ़ाने के लिए चौथी रेलवे लाइन की योजना को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। गोंडा कचहरी से बुढ़वल तक करीब 55 किलोमीटर लंबी इस नई लाइन पर निर्माण कार्

.

तीसरी लाइन का सफल परीक्षण, अब चौथी लाइन की बारी

पिछले शुक्रवार को गोंडा-बुढ़वल (61.72 किमी) और करनैलगंज-घाघरा घाट (21.77 किमी) के बीच हाल ही में बनी तीसरी लाइन का सफल संरक्षा परीक्षण किया गया था, जिसमें ट्रायल ट्रेन ने 130 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ी। अब उसी सेक्शन पर चौथी लाइन जोड़ने की मंजूरी दी गई है।

लखनऊगोरखपुर के बीच सफर होगा तेज

फिलहाल लखनऊ-गोरखपुर के बीच ट्रेनों की औसत रफ्तार 50 से 55 किमी/घंटा है, जो चौथी लाइन बनने के बाद 80 से 90 किमी/घंटा तक पहुंचने की संभावना है। इससे यात्रियों को 6-7 घंटे के सफर में 1 से 1.5 घंटे की बचत होगी। इस रूट से रोजाना यात्रा करने वाले 1.5 लाख से अधिक यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी, लेट-लतीफी होगी कम

नई लाइन बनने से ट्रेनों के लिए अलग ट्रैक उपलब्ध हो जाएगा, जिससे मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के संचालन में देरी नहीं होगी। इससे रूट की ट्रैफिक क्षमता भी बढ़ेगी और रेल सेवाओं में सुधार आएगा।

व्यापार और माल परिवहन को भी मिलेगी रफ्तार

गोंडा-बुढ़वल के बीच बनने वाली चौथी लाइन से न केवल यात्री ट्रेनों को फायदा होगा, बल्कि मालगाड़ियों के संचालन में भी बड़ा बदलाव आएगा। कोयला, कोक, सीमेंट, खाद्यान्न, उर्वरक, ऑटोमोबाइल और पेट्रोलियम जैसे माल की ढुलाई तेज और आसान हो सकेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *