Encroachment removed from PGI to Vrindavan Yojana | पीजीआई से वृंदावन योजना तक अतिक्रमण हटाया: सड़क किनारे दुकान लगाने पर होगी कार्रवाई, नो पार्किंग में वाहनों का चालान – Lucknow News
लखनऊ3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखनऊ में पीजीआई गेट से वृंदावन योजना चौराहा तक ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। ट्रैफिक एसीपी आईपी सिंह के नेतृत्व में टीएसआई अनुज कुमार शर्मा और थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने सड़क किनारे से अवैध वाहनों को हटवाया।
एसीपी आईपी सिंह ने बताया कि पीजीआई चौराहा से वृंदावन योजना चौराहा तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया है। उन्होंने कहा कि अब सड़क किनारे या फुटपाथ पर ठेला-खोमचा की दुकानें नहीं लग सकेंगी। अगर कोई दुकान मिलती है तो सामान जब्त कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पुलिस ने नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों का चालान काटा। चौराहे से 100 मीटर की दूरी तक टेम्पो और ई-रिक्शा की पार्किंग पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के अभियान पहले भी चलाए गए हैं, लेकिन एक-दो दिन बाद फिर से जाम की स्थिति बन जाती है।



