Fight over playing drums in Moharram procession, VIDEO | मोहर्रम जुलूस में ढोल बजाने को लेकर मारपीट, VIDEO: 6 नामजद समेत 11 लोगों पर केस, घायल युवक अस्पताल में भर्ती – Deoria News


अनुग्रह नारायण शाही | देवरिया2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देवरिया में मोहर्रम जुलूस के दौरान एक युवक पर हमला किया गया। घटना 6 जून की रात सिंधी मिल मोहल्ले में हुई। सैफ खान नाम का युवक जुलूस में ढोल बजा रहा था।

जब जुलूस अबूबकर नगर मोहल्ले पहुंचा, तब कुछ लोगों ने सैफ खान पर हमला कर दिया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी हमलावरों ने धक्का दिया। पुलिसकर्मी घायल सैफ को पहले रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी ले गए। बाद में उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

घायल के पिता मोहम्मद खालिद की शिकायत पर सदर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इमरान अंसारी, गुफरान अंसारी, आदिल खान, शाहिद खान उर्फ अंसु खान, अनीस और माइकल अंसारी समेत 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें 5 अज्ञात लोग भी शामिल हैं। कोतवाल डीके सिंह के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *