Noida police encounter with three criminals A miscreant got shot in the leg, two arrested after combing operation, they used to commit theft in houses | नोएडा पुलिस की तीन बदमाशों से मुठभेड़: एक बदमाश के पैर में लगी गोली, कांबिंग के बाद दो गिरफ्तार, घर में करते है चोरी – Noida (Gautambudh Nagar) News
नोएडा पुलिस की मुठभेड़ में बाद गिरफ्तार किया गया बदमाश।
थाना सेक्टर 20 पुलिस डीएलएफ मॉल के पास चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट ब्रेजा कार को रुकने का इशारा किया। वो नहीं रुके और मौके से भागने लगे। शक होने पर पुलिस टीम ने 900 मीटर तक उनका पीछा किया। बदमाश कार से भागते हुए सेक्टर 18 नोएडा स्थि
.
वॉर्निंग के बाद पुलिस ने किया फायर
पुलिस ने कई बार वार्निंग दी। लेकिन वो नहीं माने पुलिस ने जवाबी फायर किया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। वो जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान अशरफ उर्फ अजय निवासी बिसरख ग्रेटर नोएडा हुई। उसके दो साथी अंधेरे में भागने लगे। कांबिंग के दौरान उन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान आरिफ उर्फ तसलीम और सलमान उर्फ आसिफ के हुई। दोनों ऐटा के रहने वाले है। इनके कब्जे से एक- एक तमंचा, चोरी के 45000 रुपए नगद बरामद किए गए।
घरों में रेकी कर करते चोरी पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हम तीनों लोग मिलकर दिन में घरो की रेकी करते है। मौका मिलने पर घरों में चोरी कर लेते है। हम लोगों ने दिल्ली एवं नोएडा क्षेत्र के कई घरों में चोरी की कई घटनाएं की है। इस गाड़ी का नंबर प्लेट हटाकर घटना करने के लिए निकलते है और घटना को अंजाम देते है। जहां भी चोरी की घटना करते है वहां रेकी के लिए वाहन को दो किमी पहले छोड़ देते है। इसके बाद पैदल घूमकर रेकी करते है।