Chain snatcher arrested in Bareilly | बरेली में चेन स्नैचर गिरफ्तार: तीन सोने की चेन, मोबाइल और बाइक बरामद; तीन जिलों में वारदात कबूली – Bareilly News
शशांक राठौर | बरेली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बरेली पुलिस ने थाना इज्जतनगर और एसओजी टीम के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग के मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने शातिर अपराधी हबीबुल हसन को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पास से तीन सोने की चेन, एक मोबाइल फोन और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। हबीबुल हसन बदायूं के फरीदपुर चकोलर का रहने वाला है। वर्तमान में वह बरेली के एजाज नगर गौटिया में करीम मस्जिद के पास रहता है।
4 जून को रात 11 बजे बीडीए कॉलोनी के पास आरोपी ने पूजा नाम की महिला से चेन छीनी थी। इस मामले में थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को कवियाधाम पुल के पास मौसमी ढाबे से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने दो और वारदातें कबूल कीं। उसने 14 जून को बदायूं के जैन हॉस्पिटल के पास और 30 जून को बरेली के पवन विहार कॉलोनी में भी महिलाओं से चेन छीनी थी। आरोपी के खिलाफ थाना इज्जतनगर, बारादरी और सिविल लाइन्स में मुकदमे दर्ज हैं।