Director’s wife arrested in 5 crore fraud case in Varanasi | वाराणसी में 5 करोड़ धोखाधड़ी में निदेशक की पत्नी गिरफ्तार: यस बैंक मैनेजर से साठगांठ कर खातों में भेजे रुपए, मैनेजर ने दर्ज कराया केस – Varanasi News



वाराणसी में फाइनेंस कंपनी नीलाम्बर ट्रैक्सिम ऐंड क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के 5 करोड़ से अधिक रुपए हड़पने की आरोपी महिला को चेतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कंपनी के मैनेजर उतरौत (चंदौली) निवासी सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्

.

पीड़ित सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी के निदेशक लक्सा के कवलधारी यादव, उसकी पत्नी विद्या देवी, बेटे ब्रह्मदेव, सूर्यनारायण, यस बैंक शाखा रामकटोरा के पूर्व प्रबंधक आशीष तिवारी, बैंक के अन्य कर्मचारी, मंदीप सिंह, हिमांशु शुक्ला, शदाब रजा, मैक्समोर पेमेंट डिजिटेक प्रा. लि. वैभव ट्रेडर्स, दिव्यांशी ब्यूटी पार्लर, नेहा बानो, दीपा कलेक्शन, मो. आमिर, उमंग गौतम पर केस दर्ज किया था।

चेतगंज पुलिस ने विद्या देवी को मिसिर पोखरा लक्सा से गिरफ्तार किया है। इसमें कंपनी के निदेशक के पति कवलधारी यादव, बेेटे ब्रह्मदेव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उनकी जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी और अभी आरोपी जेल में निरुद्ध हैं। पश्चिम बंगाल की कंपनी का मुख्य आफिस ईश्वरगंगी में है।

चेतगंज इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि निदेशक कवलधारी यादव ने यस बैंक की रामकटोरा शाखा के तत्कालीन प्रबंधक आशीष तिवारी के साथ साजिश कर एकदूसरे को नाजायज लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कंपनी के के जनरल आपरेशन के खाते में जमा राशि, यस बैंक में फिक्स डिपाजिट्स को दूसरे खातों में भेजे गए। 5 अक्तूबर 2023 से 26 जुलाई 2024 के बीच बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के बिना किसी प्रस्ताव एवं सूचना के 5 करोड़ 2 लाख 76 हजार 435 रुपये की धोखाधड़ी की गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *