Industrial corridor of Ganga Expressway gets a big gift | गंगा एक्सप्रेसवे के औद्योगिक गलियारे को मिली बड़ी सौगात: उन्नाव में बनेंगे दो नए बिजली उपकेंद्र, 23 करोड़ की मिली मंजूरी – Unnao News


उन्नाव6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गंगा एक्सप्रेसवे किनारे औद्योगिक गलियारे में दो नए बिजली उपकेंद्र बनेंगे, 23.04 करोड़ की मंजूरी

उन्नाव के बिछिया ब्लॉक अंतर्गत सराय कटियान क्षेत्र में विकसित हो रहे औद्योगिक गलियारे में ऊर्जा आपूर्ति के लिए दो विद्युत उपकेंद्र स्थापित किए जाएंगे। इस संबंध में तैयार की गई योजना को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है और इसके लिए 23.04 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। बिजली विभाग ने निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

सरकार का लक्ष्य है कि सभी एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जाए। इसी क्रम में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के पास सराय कटियान और मुर्तजानगर गांव की कुल 132 हेक्टेयर भूमि पर दिसंबर 2023 में औद्योगिक गलियारे की योजना की शुरुआत की गई थी। यहां सूक्ष्म, लघु व मध्यम श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जाएगी।

गलियारे में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था के तहत अब दो बिजली उपकेंद्र बनाए जाएंगे। इनमें से एक 132 केवी क्षमता वाला ट्रांसमिशन उपकेंद्र होगा, जबकि दूसरा 33/11 केवी का वितरण उपकेंद्र होगा। ट्रांसमिशन केंद्र के लिए 13.50 करोड़ और वितरण केंद्र के लिए 9.54 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं।

बिजली विभाग के एक्सईएन सौरभ निगम के अनुसार, शासन से स्वीकृति मिल चुकी है और अब निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। दोनों उपकेंद्रों के बन जाने के बाद गलियारे में स्थापित होने वाले उद्योगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *