Mahoba becomes solar hub of UP | महोबा बना यूपी का सोलर हब: 205 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन से जिले में बिजली संकट खत्म, लोगों को मिली राहत – Mahoba News


इरफान पठान | महोबा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महोबा जिला सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है। जिले में वर्तमान में 205 मेगावाट बिजली का उत्पादन सौर ऊर्जा से हो रहा है। अडानी समूह और यूपी नेडा समेत कई सरकारी व निजी कंपनियों ने यहां सोलर पार्क स्थापित किए हैं।

इन सोलर पार्कों से उत्पादित ग्रीन एनर्जी से राज्य के पावर ग्रिड को मजबूती मिली है। साथ ही जिले की औद्योगिक, संस्थागत और घरेलू जरूरतें पूरी हो रही हैं। विश्व ऊर्जा स्वतंत्रता दिवस पर जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।

योजना से लाभान्वित आदर्श तिवारी ने तीन किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है। उनका बिजली बिल 3-4 हजार से घटकर 700 रुपये हो गया है। अजीत सिंह को सोलर कनेक्शन के बाद बिजली बिल नहीं देना पड़ा। उन्हें सरकारी सब्सिडी भी मिल गई है।

सूरज कुशवाहा और राहुल त्रिपाठी को भी योजना से आर्थिक राहत मिली है। सौर ऊर्जा से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है। सोलर पार्कों से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। कभी बिजली संकट से जूझने वाला महोबा आज ऊर्जा आत्मनिर्भरता की मिसाल बन गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *