Student dies in Deoria’s Divyaang Kendra | देवरिया के दिव्यांग केंद्र में छात्र की मौत: बोरे में शव ले जा रहे कर्मचारियों को ग्रामीणों ने रोका, जांच में जुटी पुलिस – Deoria News
अनुग्रह नारायण शाही | देवरिया11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र के उसरा बाजार स्थित एक दिव्यांग केंद्र में गुरुवार को 14 वर्षीय बालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत के बाद संस्थान के कर्मचारी शव को बोरे में भरकर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। तभी ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने कर्मचारियों को रोककर हंगामा शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने जताया विरोध, कर्मचारी मौके से फरार
बताया जा रहा है कि दिव्यांग संस्थान में रहने वाले कुछ बच्चों में से एक की बुधवार शाम तबीयत बिगड़ गई थी, जिसकी इलाज के अभाव में गुरुवार को मौत हो गई। इसके बाद संस्थान के कर्मचारी बिना किसी सूचना और प्रक्रिया के शव को बोरे में डालकर चुपचाप अंतिम संस्कार करने जा रहे थे।
इस हरकत पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और कर्मचारियों को घेर लिया। हंगामा बढ़ता देख कर्मचारी शव वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही सुरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरौली थाना क्षेत्र के उसरा बाजार स्थित दिव्यांग संस्थान में एक बच्चे की मृत्यु हुई है। संस्थान के कुछ लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संस्थान पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय ग्रामीणों ने संस्थान प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर समय पर इलाज मिलता तो बच्चे की जान बच सकती थी। ऊपर से शव को छिपाकर ले जाना, यह पूरी तरह संदिग्ध है।