Violence during land demarcation in Barabanki | बाराबंकी में जमीन सीमांकन के दौरान हिंसा: राजस्व टीम और पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, 5 लोग जख्मी – Barabanki News
सरफराज अली सिद्दीकी | बाराबंकीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

बाराबंकी में जमीन सीमांकन के दौरान हिंसा।
बाराबंकी के हैदरगढ़ गोसियामऊ गांव में जमीन सीमांकन के दौरान हिंसक घटना सामने आई है। दादूपुर गांव के ग्रामीणों ने राजस्व और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी, दो राजस्वकर्मी और एक ग्रामीण जख्मी हुए हैं।
घटना गोसियामऊ गांव निवासी आकाश पांडे की बेची गई जमीन से जुड़ी है। आकाश ने अपनी 10 बीघा से अधिक पुश्तैनी जमीन शाहापुर गांव के अखिलेश कुमार सिंह को बेची थी। अखिलेश ने जमीन का सीमांकन कराने के लिए हैदरगढ़ तहसील में वाद दायर किया था।
ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे
एसडीएम के आदेश पर कानूनगो उमेश साहू के नेतृत्व में टीम सीमांकन के लिए पहुंची थी। गोमती नदी की कटान से गोसियामऊ ग्राम पंचायत की कुछ जमीन रामसनेहीघाट तहसील की सीमा तक पहुंच गई थी। इस जमीन पर दादूपुर गांव के लोग खेती कर रहे थे।
सीमांकन की जानकारी मिलते ही दादूपुर के ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंच गए। हमले में सिपाही आशुतोष, संजीव, लेखपाल, कानूनगो और ग्रामीण भोला सिंह जख्मी हुए। टीम को जान बचाकर भागना पड़ा।
कानूनगो ने दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।