Vitamin A complete campaign launched in Saharanpur | सहारनपुर में विटामिन A संपूर्ण अभियान का आगाज: 9 अगस्त तक 9 से 5 साल के बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक – Saharanpur News
नौनिहालों को खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक राजीव गुंबर और सीएमओ डॉ.प्रवीण कुमार।
सहारनपुर में जिला महिला चिकित्सालय में विटामिन ए संपूर्ण अभियान के प्रथम चरण का आगाज हो गया है। 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। ये अभियान 9 अगस्त तक चलेगा। अभियान में कुल 4,82,860 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएग
.
विधायक राजीव गुंबर ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने के बाद कहा कि विटामिन ए बच्चों के लिए सुरक्षा कवच है। यह हर बच्चे तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने जिले के सभी अभिभावकों से अपील की कि वह अपने नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक अवश्य दिलवाएं। सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि ये अभियान नौ अगस्त तक चलेगा। इस दौरान जिले के नौ माह से पांच साल तक के 4.82 लाख से अधिक बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।
सीएमओ डॉ.प्रवीण कुमार ने बताया कि विटामिन ए संपूर्ण अभियान का प्रथम चरण 9 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस दौरान जिले में 9 माह से 5 साल तक के कुल 4,82,860 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल दो चरणों में, छह-छह माह के अंतराल पर आयोजित किया जाता है।
विटामिन ए एक वसा में घुलनशील विटामिन है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इससे बच्चों को दस्त, श्वास संबंधी बीमारियों, आंखों की बीमारी (रतौंधी) और कुपोषण जैसी समस्याओं से बचाव होता है। उन्होंने बताया कि विटामिन ए की नियमित खुराक से बच्चों की आंखों की परत (कोर्निया) सुरक्षित रहती है और बाल मृत्यु दर में 20% तक की कमी लाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि अभियान के संचालन में एएनएम, आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की अहम भूमिका होगी। खुराक का मुख्य रूप से बुधवार और शनिवार को आयोजित टीकाकरण कैंपों के दौरान किया जाएगा।