Former social welfare officer, prime accused in scholarship scam, arrested | छात्रवृत्ति घोटाले का मुख्य आरोपी पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार: उग्रसेन पाण्डेय को ईओडब्ल्यू ने कानपुर से दबोचा, 5.75 करोड़ रुपये के गबन का है आरोप, 20 साल पुराने मामले में गिरफ्तारी – Uttar Pradesh News
हाथरस में वर्ष 1999-2006 के दौरान अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों की 57.53 लाख रुपये की छात्रवृत्ति में गबन के मामले में फरार चल रहे पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी उग्रसेन पाण्डेय को ईओडब्ल्यू की टीम ने कानपुर से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस
.
71 अभियुक्त थे नामजद, 35 अब भी फरार डीजीपी मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि हाथरस के सिकंदरा राव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मामला 2007 में ईओडब्ल्यू को सौंपा गया था। अब तक की जांच में 71 अभियुक्त (58 सरकारी और 13 प्राइवेट लोग दोषी पाए गए। इनमें से 25 के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल हो चुका है। पांच अभियुक्तों की मौत हो चुकी है, जबकि चार के खिलाफ कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। बाकी 35 लोकसेवकों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।