Girl dies due to snake bite in Banda | बांदा में सांप काटने से बच्ची की मौत: घर के बाहर खेलते समय डसा, अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा – Banda News
शिवम तिवारी | बांदा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बांदा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। तिंदवारी थाना क्षेत्र के विकास नगर मोहल्ले में 11 वर्षीय बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान रीना के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब रीना अपने घर के बाहर खेल रही थी। अचानक वहां मौजूद एक सांप ने उसे काट लिया। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे।
परिजन रीना को तत्काल तिंदवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से परिजनों की हालत बेहद खराब है।
तिंदवारी थाना प्रभारी ने बताया की सूचना मिली थी की एक 11 वर्षीय किशोरी को सर्प ने काट लिया है,और उसकी मौत हो गई है।शव को कब्जे में ले लिया है,पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।