Orientation Day at DPS Academy Itaunja | डीपीएस एकेडमी इटौंजा में ओरिएंटेशन डे: नए विद्यार्थियों का स्वागत, प्रबंधिका ने कहा- मां है बच्चों की पहली शिक्षिका – Lucknow News


लखनऊ3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के इटौंजा स्थित डीपीएस एकेडमी में शुक्रवार को ओरिएंटेशन डे 2025 का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रबंधिका शैल सिंह ने मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

प्रबंधिका ने छात्रों और उनकी माताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में पहला कदम रखा है। विद्यालय के शिक्षक इन नौनिहालों को ज्ञान और अच्छाइयों से परिपूर्ण कर सही मार्गदर्शन करेंगे।

लखनऊ के इटौंजा स्थित डीपीएस एकेडमी में शुक्रवार को ओरिएंटेशन डे 2025 का आयोजन किया गया।

लखनऊ के इटौंजा स्थित डीपीएस एकेडमी में शुक्रवार को ओरिएंटेशन डे 2025 का आयोजन किया गया।

शैल सिंह ने कहा कि मां बच्चे की पहली शिक्षिका होती है। वह बच्चों को नैतिकता और कर्तव्य का बोध कराती है। मां एक संपूर्ण पाठशाला है और त्याग व समर्पण का उदाहरण है। वह बच्चे के व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए समर्पित रहती है।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या मीता चक्रवर्ती, प्रशासनिक अधिकारी गरिमा सिंह और सभी अध्यापक मौजूद रहे। सभी शिक्षकों ने नए विद्यार्थियों की शैक्षणिक रूपरेखा तैयार करने में योगदान दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *