The water level of Ghaghra river increased by 26 cm in 24 hours | घाघरा नदी का जलस्तर 24 घंटे में 26 सेमी बढ़ा: खतरे के निशान से 49 सेंटीमीटर नीचे बह रही नदी, 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया – Gonda News


गोंडा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोंडा में घाघरा नदी एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही है। बीते 24 घंटे में नदी का जलस्तर 26 सेंटीमीटर बढ़ा है। शुक्रवार सुबह तक नदी खतरे के निशान से 75 सेमी नीचे बह रही थी, लेकिन शनिवार सुबह 8 बजे यह सिर्फ 49 सेमी नीचे रह गई। पिछले 24 घंटे में नदी में कुल 6,24,399 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। सबसे ज्यादा जलराशि शारदा बैराज से छोड़ी गई, जिससे नदी का जलस्तर लगातार चढ़ रहा है।

जलस्तर बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। तटीय इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। बाढ़ खंड विभाग के अधिकारी लगातार तटबंधों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की क्षति या रिसाव को समय रहते रोका जा सके। नदी की लहरें अब तटबंधों से टकराने लगी हैं, जिससे इनके क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। विभाग इन्हें मजबूत रखने के लिए प्रयासरत है।

कटान का खतरा बढ़ा, ग्रामीण सतर्क

नदी का जलस्तर घटने के बाद बीते एक सप्ताह तक राहत का माहौल था। तब नदी खतरे के निशान से करीब 1 मीटर नीचे बह रही थी। लेकिन अब अचानक जलस्तर में बढ़ोतरी ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। नदी के किनारे बसे गांवों में कटान का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। स्थानीय लोग पहले से ही खुद को सुरक्षित रखने की तैयारियों में जुट गए हैं।

स्थिति पर नजर, किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी

प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभाग लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। घाटों और संवेदनशील तटीय इलाकों में पैनी निगरानी के साथ टीमें सक्रिय हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *