Alumni were honored at BKD College, Jhansi | झांसी के BKD कॉलेज में पुरातन छात्रों का हुआ सम्मान: 75 साल के विद्यार्थियों के आते ही पूरे हॉल ने तालियां बजाकर किया सम्मान, बिना भाषण हो गया समापन – Jhansi News



BKD के स्थापना वर्ष और पुरातन छात्र सम्मान कार्यक्रम मौजूद छात्र, जो अब नेता और झांसी ने नामी गिरामी व्यक्ति बन गए हैं

झांसी के बुंदेलखंड महाविद्यालय का स्थापना दिवस और पुरातन छात्र सम्मान कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। कॉलेज के कोठारी हॉल में जब पूर्व छात्रों का जमावड़ा हुआ तो छात्र जीवन की बातों का सिलसिला शुरू हो गया। कॉलेज से राजनीति का सफर तय करने वाले तमाम

.

बता दें पहली बार बुंदेखण्ड विद्यालय (BKD) ने अपना स्थापना वर्ष और पुरातन छात्र सम्मेलन एकसाथ आयोजित किया। ऐसे में ये पल और भी खास बन गया। लेकिन कार्यक्रम से पहले ही विवादों का सिलसिला भी शुरू हो गया। हालांकि, कार्यक्रम में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं बनीं। महाविद्यालय के कोठारी हॉल में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ,इसमें यहां के छात्र रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता प्रदीप जैन आदित्य, मेयर बिहारी लाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम समेत अन्य पुरातन छात्र मौजूद रहे। इसके अलावा ऐसे पुरातन छात्र भी यहां रहे कि जो महाविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉलेज में ही पढ़ा रहे हैं।

75 साल के छात्र और 7 छात्र संघ अध्यक्ष हुए सम्मानित

बुंदेलखंड महाविद्यालय पुरातन छात्र समिति ने इस बार कार्यक्रम की रूप रेखा में बदलाव यह निर्णय लिया गया कि जो भी महाविद्यालय का छात्र 75 साल की आयु तक पहुंचा है, उसे सम्मान दिया गया। इसके अलावा कॉलेज के शुरूआती सालों में आयोजित होने वाले छात्रसंघ के चुनावों में जीतकर छात्रनेता रहे 7 छात्रसंघ नेताओं का सम्मान किया गया।

बगैर भाषण के सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

पुरातन छात्र समिति बुंदेलखंड महाविद्यालय के पदाधिकारी और कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. एसके राय ने बताया कि इस बार पुरातन छात्र सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसकी वजह रही कि पुरातन छात्रों की संख्या ज़्यादा होने के चलते सभी अपनी बात नहीं एख सके।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *