Cyber fraud with 3 different people in Prayagraj | प्रयागराज में अलग अलग 3 लोगों से साइबर ठगी: दो लोगों को झांसा देकर और एक को ब्लैकमेल कर 2.83 लाख रुपए ठगे – Prayagraj (Allahabad) News


प्रयागराज4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रयागराज में ऑनलाइन ठगी के गिरोह ने प्रयागराज में तीन लोगों को झांसा देकर करीब 2.83 लाख रुपये की चपत लगा दी। अलग-अलग तरीकों से ठगों ने कॉल कर लोगों को बहला-फुसलाकर उनके खातों से मोटी रकम पार कर दी। तीनों मामलों में पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने साइबर क्राइम के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला कर्नलगंज के पुराने कटरा इलाके का है। यहां के रहने वाले मोहम्मद मुश्तफा के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने रुपये दोगुना करने का झांसा दिया। लालच में आकर मुश्तफा ने 14 बार में कुल 55 हजार रुपये शातिरों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। जब तक उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तब तक रकम उड़ चुकी थी। मामले की रिपोर्ट कर्नलगंज थाने में दर्ज कराई गई है।

दूसरे मामले में कर्नलगंज निवासी एक युवती को ब्लैकमेल कर शातिरों ने 1.52 लाख रुपये ठग लिए। युवती ने पुलिस को बताया कि चार जुलाई को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आई। कॉल करने वालों ने उसे डराया और स्कैनर भेजकर खाते से पैसे निकलवा लिए। पीड़िता ने कर्नलगंज थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर केस दर्ज हुआ है।

तीसरा मामला कैंट थाना क्षेत्र के नेवादा इलाके का है। यहां की अंजू देवी ने बताया कि 21 जून को उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल उस वक्त उसके बेटे मोनू ने उठाई। आरोपी ने मोनू को बहला-फुसलाकर उसके खाते से 76 हजार रुपये निकलवा लिए। घटना की शिकायत के बाद कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अफसर के मुताबिक, तीनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को जांच सौंपी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *