Demand for 500 bed medical college in Rampur | रामपुर में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज की मांग: व्यापार मंडल ने सीएम-डिप्टी सीएम से मिले, मरीजों को दूसरे शहरों में जाना पड़ता है – Rampur News


शन्नू ख़ान | रामपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रामपुर में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज की मांग। - Dainik Bhaskar

रामपुर में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज की मांग।

रामपुर में 500 बेड का सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पहल की है। मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने तिलक नगर कॉलोनी कार्यालय पर व्यापारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल के संघर्ष के बावजूद मेडिकल कॉलेज अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री ने पहले भी आदेश जारी किए थे। मेडिकल कॉलेज न होने से जनपद के 90% गंभीर मरीजों को दिल्ली और अन्य जिलों में रेफर किया जाता है। इससे कई मरीजों की मृत्यु हो जाती है।

संदीप अग्रवाल ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखित में आग्रह किया कि रामपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू किया जाए। इससे गरीब और व्यापारी वर्ग को रामपुर में ही इलाज की सुविधा मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने जल्द ही मेडिकल कॉलेज शुरू करने का आश्वासन दिया है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, वसीकुल्लाह खान, हरि ओम सैनी, राजेंद्र सैनी, नवाब, युसूफ, अब्दुल रहमान और शंकित अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *