Ruckus in the election of Ramlila committee president | रामलीला समिति के अध्यक्ष चुनाव में हंगामा: गुलावठी में एक घंटे तक चला विवाद, गाली-गलौच के बाद शरद गर्ग बने अध्यक्ष – Bulandshahr News


बुलंदशहर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुलावठी, बुलंदशहर में रामलीला समिति के अध्यक्ष चुनाव को लेकर बड़ा महादेव मंदिर परिसर में विवाद हुआ। शनिवार शाम सात बजे बुलाई गई मीटिंग में विभिन्न गुटों के बीच तीखी बहस हुई।

अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदार सामने आए। विभिन्न समाजों के नेताओं ने भी अध्यक्ष बनने की इच्छा जताई। मीटिंग में गाली-गलौच की नौबत आ गई। कुछ स्वयं-भू नेताओं को मीटिंग से बाहर भी निकाला गया। वयोवृद्ध लोगों के हस्तक्षेप के बाद शरद गर्ग को अध्यक्ष चुना गया।

मीटिंग में एक गुट ने मंदिर समिति के एक पदाधिकारी की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने रामलीला समिति को बाल्मीकि समाज को सौंपने की मांग की।

पिछले वर्ष की समिति ने चंदे का हिसाब पेश किया। समिति को 30,56,162 रुपये का चंदा मिला था। खर्चों के बाद 5,233 रुपये बचे। कुछ लोगों ने इस हिसाब पर सवाल उठाए।

स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई थी कि पुलिस को बुलाने की नौबत आ सकती थी। एक घंटे के विवाद के बाद मामला शांत हुआ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *