Ruckus over breaking of Baba Saheb’s statue in Kakori | काकोरी में बाबा साहब की मूर्ति तोड़े जाने पर बवाल: मौंदा गांव में फूटा आक्रोश, नई मूर्ति, बाउंड्रीवाल, सीसीटीवी व बिजली की मांग – Lucknow News


लखनऊ में काकोरी थानाक्षेत्र के मौंदा गांव में शनिवार शाम बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 40 साल पुरानी मूर्ति को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मैदान में खेल रहे बच्चों ने मूर्ति टूटी देख गांववालों को सूचना दी। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया औ

.

सड़क जाम करने का किया प्रयास गुस्साए ग्रामीणों ने मूर्ति स्थल पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क जाम करने की कोशिश की। मौके पर पहुंची काकोरी पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद लोग दोबारा मूर्ति स्थल पर लौटे लेकिन मांगों पर अड़ गए।

इन मांगों को लेकर ग्रामीण अड़ गए। जिसमें नई मूर्ति की स्थापना, बाउंड्रीवाल का निर्माण, स्थल पर बिजली की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगाने, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग शामिल थी।

ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करती रही पुलिस।

ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करती रही पुलिस।

अलग-अलग संगठनों की हुई एंट्री, नहीं बनी सहमति

प्रदर्शन के दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचने लगे, जिससे बात बनने के बजाय उलझती चली गई। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते रहे। देर रात तक विरोध चलता रहा।

मौके पर काकोरी, दुबग्गा और पारा थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही। रात में ही प्रकाश व्यवस्था करवाई गई। इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने ग्रामीणों को नई मूर्ति जल्द लगाने का आश्वासन भी दिया, लेकिन लोग अन्य मांगों को लेकर डटे रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *