Scooty stolen from outside the hospital in Kasganj | कासगंज में अस्पताल के बाहर से स्कूटी चोरी: 15 सेकंड में लॉक तोड़कर स्कूटी लेकर चोर फरार, घटना सीसीटीवी में कैद – Kasganj News
अमित यादव (सौरभ)| कासगंज3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कासगंज के बिलराम गेट स्थित जनता क्लिनिक के बाहर से एक स्कूटी चोरी हो गई। सूत की मंडी निवासी अनुपम शर्मा अपनी स्कूटी से क्लिनिक आए थे। वे स्कूटी खड़ी कर अंदर चले गए।
जब वे वापस लौटे तो स्कूटी गायब थी। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक स्कूटी के पास आया। उसने मौका देखकर महज 15 सेकेंड में स्कूटी का लॉक तोड़ा और उसे लेकर फरार हो गया।

पीड़ित अनुपम शर्मा ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है।