Shivpal Yadav’s allegation on caste survey in Bihar | बिहार में जाति सर्वे पर शिवपाल यादव का आरोप: बोले- केंद्र सरकार जाति के आधार पर वोट काटना चाहती है, सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा – Hardoi News
फैजी खान | हरदोई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरदोई के मल्लावां स्थित सुनासी नाथ मंदिर में सावन की शुरुआत पर दर्शन करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बिहार के जाति सर्वे पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार जाति देखकर वोट कटवाना चाहती है।
शिवपाल यादव ने सुप्रीम कोर्ट पर अपना भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को सर्वे के मामले में राहत दी है। लेकिन सरकार की मंशा साफ नहीं है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया।
पूर्व मंत्री ने केंद्र सरकार के वादों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपए देने का वादा पूरा नहीं हुआ। 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा भी अधूरा है। किसानों की आय दोगुनी करने का दावा भी खोखला साबित हुआ।
यूपी के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के वायरल वीडियो पर भी उन्होंने टिप्पणी की। उनका कहना था कि मंत्री को बिजली की समस्या पर जवाब देना चाहिए था। लेकिन वे जयकारे लगाकर सवालों से भाग गए। 2027 के चुनाव की तैयारियों के बारे में उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी संगठन को मजबूत कर रही है। पार्टी जनता के बीच जाकर सरकार की वास्तविकता उजागर करेगी।