Strong security arrangements during Kanwar Yatra and Sawan | कांवड़ यात्रा और सावन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: अंबेडकरनगर में 54 मार्गों पर पुलिस गश्त, 527 कांस्टेबल और पीएसी तैनात – Ambedkarnagar News


अरूणेश प्रताप सिंह, अम्बेडकरनगर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अंबेडकरनगर में कांवड़ यात्रा और सावन महीने में शिव मंदिरों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि जिले में 295 कांवड़ समितियों से संवाद स्थापित किया गया है।

जिले को 8 जोन और 78 सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए 527 कांस्टेबल, 110 एसआई और एक कंपनी पीएसी लगाई गई है। जिले में 129 शिव मंदिरों का पुलिस ने भौतिक सत्यापन कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है।

54 कांवड़ मार्गों पर पुलिस बाइक से गश्त करेगी। हर पांच किलोमीटर पर क्यूआरटी तैनात रहेगी। सभी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। शिवबाबा धाम अकबरपुर समेत 9 प्रमुख मंदिरों को विशेष निगरानी के लिए चिह्नित किया गया है।

टांडा-बांदा, अकबरपुर-आजमगढ़, लुम्बिनी-दुद्धी, आजमगढ़-बसखारी और राजेसुल्तानपुर से रामनगर होते हुए टांडा के रास्ते अयोध्या जाने वाले मार्गों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 61 कांवड़ पड़ावों पर पुलिस और एलआईयू की टीमें तैनात रहेंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *